कुंडहित. कुंडहित स्थित भाजपा कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 126वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ दिलीप वर्मा, जिलाध्यक्ष सुमित शरण और भाजपा नेता माधव चंद्र महतो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके विचारों और आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया. डॉ वर्मा ने बताया कि स्वतंत्र भारत की पहली सरकार में गैर कांग्रेसी कोटे से मंत्री बने डॉ मुखर्जी ने चित्तरंजन में रेल कारखाना और विशाखापट्टनम में जहाज निर्माण संयंत्र जैसे बड़े कार्यों से देश के विकास की नींव रखी. उन्होंने कश्मीर में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान के विरोध में बगैर परमिट प्रवेश किया और वहीं रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हुई. भाजपा अध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि डॉ मुखर्जी अनुच्छेद 370 के प्रबल विरोधी थे और जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानते थे. माधव चंद्र महतो ने कहा कि आज भाजपा उन्हीं की प्रेरणा से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाकर भारत को परम वैभव तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. मौके पर मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल, विष्णु मंडल, मनोज गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है