23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लचर शासन व्यवस्था के विरोध में भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली, सौंपा ज्ञापन

जिले में गिरती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में रिश्वतखोरी, हत्या, दुष्कर्म, लूट और प्रशासनिक निष्क्रियता पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी.

फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार के लचर कार्यशैली के विरोध में आक्रोश रैली निकाली. पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार गोस्वामी और पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में निकाली गयी इस रैली के पश्चात कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में जिले में गिरती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में रिश्वतखोरी, हत्या, दुष्कर्म, लूट और प्रशासनिक निष्क्रियता पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी. प्रमोद गोस्वामी ने कहा कि राज्य में खनिज संसाधनों की दिनदहाड़े लूट, एनजीटी के निर्देशों के बावजूद बालू और कोयले का अवैध उठाव, पंचायतों से लेकर सचिवालय तक व्याप्त भ्रष्टाचार सरकार की विफलता को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि विद्यालयों में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, ऑक्सीजन और एम्बुलेंस की व्यवस्था नदारद है. आयुष्मान योजना ठप है. स्थानीय व नियोजन नीति तथा भाषा विवाद को लेकर राज्य को उलझा कर रखा गया है. वृद्धा, विधवा, दिव्यांग और मंईयां पेंशन दो महीने से बंद है. मंईयां सम्मान योजना को चुनावी हथियार बनाकर जनता को ठगा गया. कार्यक्रम में राधारानी सोरेन, अबिता हांसदा, सूरज झा, शिवशंकर यादव, गौतम महतो, निताई महतो, लालबहादुर गोस्वामी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel