26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिन्दू-मुसलमान की साजिश फेल हुई, तो आदिवासियों को लड़ाना चाहती है भाजपा : मंत्री

भोगनाडीह की घटना पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कहा कि यह आदिवासी अस्मिता पर सीधा हमला है.

संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से एक स्थानीय शिष्टमंडल ने मुलाकात की. शिष्टमंडल ने मंत्री को बताया कि भोगनाडीह की घटना से संपूर्ण आदिवासी समाज में आक्रोश है और यह सिदो-कान्हू की बलिदान स्थली का अपमान है. मंत्री ने इस घटना को लेकर गंभीर चिंता जतायी और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा श्रद्धांजलि देने नहीं, माहौल बिगाड़ने भोगनाडीह पहुंची थी. यह एक सोची-समझी साजिश थी. झारखंड की एकता, आदिवासी अस्मिता और हेमंत सरकार की स्थिरता पर हमला है. उन्होंने कहा कि जब हिन्दू-मुसलमान को आपस में लड़ा कर सत्ता नहीं मिली, तो अब भाजपा आदिवासियों को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रही है. लेकिन झारखंड की ज़मीन पर यह साजिश सफल नहीं होने वाली है. वह जल्द ही इस साजिश के पीछे शामिल चेहरों को बेनकाब करेंगे. यह कोई सामान्य हंगामा नहीं था, बल्कि एक सुनियोजित हमला था. सिदो-कान्हू की विरासत और झारखंड की सामाजिक समरसता पर भाजपा की नफरत की राजनीति यहां काम नहीं आएगी. मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से भाजपा नेता घबराए हुए हैं. उनकी बौखलाहट अब साफ दिख रही है. लेकिन स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा के किसी भी षड्यंत्र से हेमंत सरकार डगमगाने वाली नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel