नाला. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जामताड़ा जिला कमेटी की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन परिसर शनिवार को महादेव हांसदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या की कड़ी शब्दों में निन्दा की. इस दौरान मारे गए उन निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर संवेदना प्रकट की गयी. जिला सचिव कन्हाई चंद्र मालपहाड़िया ने देश एवं राज्य के ताजा राजनीतिक परिस्थिति पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि सभी गांवों में युवा, किसान मजदूर छात्र नौजवानों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुए संगठन के साथ जोड़ें. बैठक में 18 जून तक सभी शाखाओं का शाखा सम्मेलन एवं अंचल सम्मेलन पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया. वहीं 22 एवं 23 जून को जिला सम्मेलन कुंडहित में करने का निर्णय लिया गया. जिला कमेटी के सदस्यों ने कहा कि गर्मी के कारण क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. किसानों को समय पर बीज, खाद उपलब्ध कराने, किसानों की ऋण माफी करने, चौकीदार नियुक्ति में गड़बड़ी आदि विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर बादल मंडल, बिमल कांत घोष, कालीपद राय, मिहिर मंडल, नदिया मंडल, आयेन माजी, सुरेश दास, स्वपन बाउरी, निमाई मालपहाड़िया, सुबोध घोष, परितोष घोष, बलराम मंडल, गोपीनाथ मंडल, पल्लव पाल समेत जिला कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है