नारायणपुर. नारायणपुर में गुरुवार को शहीद मदन पांडे की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने भाजपा के कई दिग्गज नेता पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण सहित अन्य शामिल हुए. नारायणपुर बाजार के दुर्गा मंदिर स्थित स्व. मदन पांडे की प्रतिमा पर बाबूलाल मरांडी ने माल्यार्पण किया. इसके बाद हटिया प्लॉट में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 90 के दशक में मदन पांडेय भाजपा को मजबूत बनाने के लिए नारायणपुर में काम कर रहे थे. माओवादी नारायणपुर में दस्तक नहीं दे सके, इसके लिए वह प्रयास कर रहे थे. लेकिन इसी बीच माओवादियों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी. उन्होंने कहा: जामताड़ा के तरुण गुप्ता ने गिरिडीह के आवास में आज सुबह ही पार्टी की सदस्यता ली. तरुण गुप्ता के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. मैंने अपने राजनीतिक जीवन में सबसे अधिक समय नारायणपुर को दिया. जब मैं आरएसएस में था, उस समय नारायणपुर बाजार के तालाब किनारे प्रतिबंधित पशु के चमड़े सुखाए जाते थे. करमदहा मेला में भी प्रतिबंधित पशु के मांस को बेचा जाता था, जिसे उन्होंने रुकवाया. कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि, वे भले ही रोज लड़ें-झगड़ें, पर चुनाव के समय एकजुट होकर अपने लिए नेता-सरकार चुनें. देश की आजादी के बाद कांग्रेस ने इसके विकास को रोक कर रखा. राज्य सरकार ने राज्य की संपदाओं को लूटने का काम किया. जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना तो करमदहा के पुल का निर्माण कर यहां के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा. भाजपा की सरकार में चारों तरफ सड़कें बनीं, पुल-पुलिया बने. राज्य सरकार कहती है कि हम लोगों को पक्का घर दे रहे. अबुआ आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. केंद्र सरकार ने चार करोड़ पीएम आवास बनाये. आज गांव घरों में खपरैल और कच्चा मकान लुप्त हो गये हैं. यहां के विधायक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं, लेकिन अस्पतालों की स्थिति बहुत खराब है. आयुष्मान भारत योजना को सफल करने में राज्य सरकार लगी हुई है. कहने को तो राज्य में अबुआ सरकार है, लेकिन यहां के लोगों को सिर्फ ठगा जा रहा है. हर घर जल नल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. जो पैसा केंद्र की मोदी सरकार यहां की जनता के लिए भेज रही है, उसे राज्य सरकार लूट रही है. राज्य में प्रखंड, अंचल और थाना लूट के अड्डे बन गये हैं. संताल परगना की डेमोग्राफी में बदलाव हुआ है. 1951 से 2011 के बीच आदिवासियों की आबादी घटी और मुस्लिम की बढ़ी है. यह विचार करने का विषय है. उन्होंने नारायणपुर थाना क्षेत्र की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक युवती को दूसरे समुदाय के युवक भगा ले गये और जब परिजन आवेदन देने के लिए थाना आये तो टालमटोल किया गया. जिलाध्यक्ष द्वारा डीएसपी और एसपी से बात की गयी, तब लड़की की बरामदगी हुई. भाजपा की सरकार आते ही सबका हिसाब-किताब किया जायेगा. कार्यक्रम के बाद सभी नेता स्व. मदन पांडे के परिवार से उनके घर पर जाकर मिले.
हरा तिरपाल वाले ट्रैक्टरों को नहीं पकड़ती पुलिस : सुनील सोरेन
पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. दूसरे दलों में वंशवाद चलता है. झूठ बोलकर हेमंत सोरेन सत्ता में आये. बेरोजगारी भत्ता देने की बात झूठी निकली. मंईयां सम्मान योजना से घर-घर में लड़ाई करवा रही है. राज्य के हर हिस्से में बालू की लूट हो रही है. एनजीटी रोक के नियम को कोई नहीं मान रहा है. यहां जाति और धर्म देखकर व्यवसाय करने दिया जा रहा है. हरा तिरपाल लगे ट्रैक्टर को पुलिस प्रशासन रोकती नहीं है. जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा पूरे जामताड़ा जिले में मंत्री के इशारे पर लव और लैंड जिहाद जोर-शोरों से चल रहा है. मौके पर भाजपा नेता माधव चंद्र महतो, सुनील कुमार हांसदा, सुरेश राय, महेंद्र मंडल, महामंत्री मितेश शाह, आभा आर्या, सुजाता भैया समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है