26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल

भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल

प्रतिनिधि, रायणपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोरीडीह टू गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. प्रथम पक्ष के मुजाहिद मियां ने बताया कि उनके पड़ोसी अनवर अंसारी उनके जमाबंदी की जमीन पर जबरन जुताई कर रहे थे. विरोध करने पर रफाउल अंसारी, तेजाउल अंसारी, अफरुल अंसारी, अताउल अंसारी समेत लगभग 15 लोगों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया. इस दौरान मुजाहिद मियां, उनकी पत्नी और पुत्र असरफुल अंसारी घायल हो गए. घटना की सूचना नारायणपुर थाना को दी गई, जिसके बाद सभी घायलों को नारायणपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं, दूसरे पक्ष के मो. शोएब अंसारी ने बताया कि उनके गोतिया अताउल अंसारी से जमीन की अदला-बदली हुई थी, जिस पर वे जुताई कर रहे थे. उसी दौरान मुजाहिद अंसारी, मनीरूद्दीन अंसारी, अशरफुल अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी एवं नसीम बेबी एकमत होकर आए और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान नाजमुन बीबी सहित कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद दोनों पक्षों के घायलों को नारायणपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel