23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत दी माहवारी स्वच्छता की जानकारी

अभियान की शुरुआत प्रतीकात्मक रूप से रेड डॉट चैलेंज के माध्यम से की गयी, जो माहवारी स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है.

नाला. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल नाला के तहत चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान का शुभारंभ बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने की. बताया कि यह कार्यक्रम 28 मई से 11 जून तक जारी रहेगा. अभियान की शुरुआत प्रतीकात्मक रूप से रेड डॉट चैलेंज के माध्यम से की गयी, जो माहवारी स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है. इस अवसर पर बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए. कार्यक्रम में चुप्पी तोड़ने पर वीडियो/आडियो, यूटयूब लिंक को व्हाट्सप्प, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम के अकाउंट पर पोस्ट साझा करना तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को माहवारी स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी. समाज में माहवारी के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में कनीय अभियंता राजकुमार, प्रखंड समन्वयक कृष्णा दे एवं गौरव कुमार झा, जलसहिया-सह-कोषाध्यक्ष शंपा हालदार, मनिषा सिंह, कल्लावती देवी, गीता राय, भावनी राय, चंदना महतो के अलावा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

विश्व पर्यावरण दिवस पर भी हुई चर्चा :

कुंडहित.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय में चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वैश्विक स्तर पर किए जा रहे प्लास्टिक कचरा प्रदूषण समाप्ति अभियान पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ जमाले राजा ने प्रत्येक गांव में बैठक कर अभियान को गांव के अंतिम जरूरतमंद तक पहुंचाने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रशिक्षित जलसहिया बुल्टी चौधरी और काकोली घोष ने जलसहियाओं को माहवारी स्वच्छता पर विशेष जानकारी मुहैया करायी. इस जानकारी को गांव की प्रत्येक महिला और युवतियों तक पहुंचाने की अपील की. कार्यक्रम के रेड डॉट चैलेंज आयोजित कर जलसहियाओं ने अपने हाथों पर लाल निशान लगा कर ऑनलाइन प्रदर्शित कर जरूरतमंदों को जागरूक करने का प्रयास किया और कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचने का संकल्प लिया. विश्व पर्यावरण दिवस पर चर्चा करते हुए बीडीओ ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को उन्मूलित करने तथा कचरों के निपटान पर जोर देते हुए प्रखंड स्तर पर बनाए गए प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई को सक्रिय बनाने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया. प्रत्येक माह निर्धारित तिथि पर ग्राम जल स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक के आयोजित कर शौचालयों के उपयोग, रखरखाव, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन स्वच्छता एवं पेयजल के मुद्दे पर सक्रिय रहकर मौजूदा समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्या रीना मंडल, पूर्व जिप सदस्य भजहरि मंडल, कनीय अभियंता अमन कुमार, प्रखंड समन्वयक रफीक हुसैन, आईएसए के आशीष गोप के अलावा प्रखंड के अधिकतर पंचायतों के मुखिया और अधिकतर जलसहियाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel