24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा में “चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो ” अभियान शुरू

जामताड़ा. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की ओर से जागरुकता अभियान "चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो " का शुभारंभ बुधवार को किया गया.

जामताड़ा. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की ओर से जागरुकता अभियान “चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो ” का शुभारंभ बुधवार को किया गया. यह अभियान 11 जून तक चलेगा. इसका उद्देश्य महिलाओं एवं किशोरियों के बीच माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर जागरुकता फैलाना है. जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ प्रवीण चौधरी व एसबीएम के जिला समन्वयक अनुज कुमार मंडल ने किया. बीडीओ ने बताया कि यह प्रयास केवल स्वच्छता ही नहीं, बल्कि समाज में गहराई तक फैली उन भ्रांतियों को भी तोड़ने का कार्य करेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य माहवारी के दौरान स्वच्छता और हाइजीन के महत्व को समझाना है. किशोरियों को आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है. अभियान की शुरुआत “रेड डॉट चैलेंज ” के प्रतीकात्मक आयोजन से की गयी. जिला समन्वयक ने बताया कि 28 मई से 11 जून तक सभी सरकारी कार्यालयों में महिला कर्मियों एवं आगंतुकों के लिए शौचालयों में भस्मक अधिष्ठापन किया जाएगा, जिससे सेनेटरी पैड के उचित निस्तारण की सुविधा मिले. अधिकारियों, कर्मचारियों, जलसहिया, मुखिया-सह-अध्यक्ष, प्रखंड समन्वयक ने “माहवारी स्वच्छता की शपथ ” भी ली. मौके पर प्रखंड कोऑर्डिनेटर सद्दाम अंसारी, हैदर अंसारी सहित जल सहिया मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel