विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के तेतुलबंधा पंचायत के जेरोपहाड़ी गांव में धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया. निरीक्षण करने पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता महेंद्र मंडल शिविर में किसी भी संबंधित पदाधिकारी को निर्धारित समय पर नहीं देखने पर भड़के. तुरंत दूरभाष के माध्यम से करमाटांड़ बीडीओ से शिकायत करने पर एक-दो अधिकारी पहुंचे. महेंद्र मंडल ने सवाल पूछने पर प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में मुझे पर्याप्त जानकारी नहीं होने की बात कही. अन्य कर्मचारियों ने बताया कि जरूरी सामग्री नहीं मिलने के कारण ऑनलाइन नहीं कर पा रहे हैं, सिर्फ आवेदन ही लिया जा रहा है जो कभी भविष्य में ऑनलाइन किया जायेगा. ग्रामीणों ने महेंद्र मंडल से शिकायत किया कि पंचायत के सभी पदाधिकारी नदारद रहते हैं एवं अबुआ आवास, पीएम आवास या अन्य कोई भी जरूरी कार्यों को लेकर प्रखंड कार्यालय का लगातार चक्कर काटना पड़ता है. साथ ही पदाधिकारियों को बिना चढ़ावा के कोई भी काम नहीं होता है. नहीं देने पर लिस्ट से नाम काट देने की धमकी दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है