26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी सद्भाव, भाईचारा एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम को मनायें – डीसी

आपसी सद्भाव, भाईचारा एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम को मनायें - डीसी

संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय स्थित एसजीएसवाइ प्रशिक्षण भवन सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई. डीसी ने पदाधिकारियों से कहा कि, ताजिया जुलूस के दौरान सुनिश्चित कर लें कि रास्ते में कोई समस्या नहीं आये. उन्होंने लोगों से लोग आपसी सद्भाव, भाईचारा एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील की. बताया कि, छह-सात जुलाई को भारी बारिश एवं वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. इसे देखते हुए जुलूस के रास्ते में कठिनाई हो सकती है. एक दिन पूर्व रास्ते का अवलोकन करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. कहा कि, जुलूस निर्धारित रूट से ही निकले व समितियां स्थानीय थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी से संपर्क में रहें. सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रहेगी. अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. जुलूस में सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले घरों की छतों का अवलोकन कर सुनिश्चित करने को कहा गया कि, कहीं भी पत्थर आदि तो जमा करके नहीं रखा गया है. उन्होंने कहा कि नयी उत्पाद नीति से पहले जिले में संचालित शराब दुकानों को हैंड ओवर/टेक ओवर किया जा रहा है, जो छह जुलाई से पूर्व हो जाएगा. नयी नीति के तहत 12 दुकानें संचालित की जायेंगी. उन्होंने बताया कि शराब दुकानों के बंद रहने एवं मुहर्रम के दिन ड्राई डे रहने के कारण कोई भी नकली शराब का सेवन न करें, इसके लिए कड़ाई रखें. संवेदनशील स्थानों में शांति समिति के सदस्य जुलूस को लीड करें: एसपी एसपी राज कुमार मेहता ने कहा कि स्थानीय शांति समिति के सदस्य के जानकारी के बिना कोई जुलूस नहीं मूव करेगा. उन्होंने कहा कि, जितने भी संवेदनशील स्थल हैं, वहां शांति समिति के सदस्य जुलूस को लीड करें. लड़ाई झगड़े को सांप्रदायिक रंग नहीं दें, कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं लें. प्रशासन को जानकारी दें, विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने सभी थाना प्रभारी को जुलूस आयोजन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया. बिना हेलमेट वाले दोपहिया चालकों के वाहन जब्त करने एवं हेलमेट खरीदने के बाद ही वाहन छोड़ने काे कहा. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, डीटीओ मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डीएसओ राजशेखर सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel