विद्यासागर. करमाटांड़ थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि बाबूडीह, सीताकाटा, ईदगाह मोड़, अलगचुंआ मोड़, नवाडीह, करमाटांड़, बागबेर आदि इलाकों में पुलिस की विशेष व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कहीं भी कोई विवाद दिखाई दें तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने सभी से अपील की कि बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण और मर्यादित तरीके से मनाया जाए, जिससे किसी भी धर्म या जाति की भावनाओं को ठेस न पहुंचे. मौके पर समाजसेवी राम प्रसाद मंडल, राम रतन मंडल, श्याम सुंदर मंडल, सकुर अंसारी, सुशील मरांडी, कलीम अंसारी, गोपाल मंडल, श्रीनाथ होरन, वासुदेव मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है