27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात इंपैक्ट : घोड़तड़िया में चेक डैम को वन विभाग ने किया दुरुस्त

अब चेक डैम की मरम्मत हो जाने से किसानों को पुनः पहले की तरह लाभ मिलना शुरू हो गया है. डैम के ठीक होने पर स्थानीय किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

नारायणपुर.

प्रखंड के सहरपुर पंचायत अंतर्गत घोड़तड़िया टोला में टूटा हुआ चेक डैम अब वन विभाग द्वारा दुरुस्त कर दिया गया है. घोड़तड़िया टोला के किसानों ने शिकायत की थी कि चेक डैम के टूटने से उनके खेतों को भारी नुकसान हो रहा है. इस मुद्दे को प्रभात खबर ने 6 मई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर के प्रकाशन के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गयी और तत्काल चेक डैम की मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया. लगभग एक सप्ताह तक यह कार्य चला, जिसके बाद डैम को पूरी तरह ठीक कर दिया गया. वनरक्षी पुलक कुमार माल ने बताया कि चेक डैम के टूटने की जानकारी उन्हें प्रभात खबर में प्रकाशित खबर से मिली. इसके पश्चात उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से संपर्क कर डैम की मरम्मत का कार्य आरंभ कराया. उन्होंने कहा कि हमारा विभाग लगातार इस प्रयास में लगा है कि किसानों को अधिकतम सुविधा मिले. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि चेक डैम का निर्माण वर्ष 2020 में वन विभाग के अधीनस्थ एनएफसी द्वारा कराया गया था, ताकि जल संग्रहण के माध्यम से किसानों को लाभ मिल सके. अब चेक डैम की मरम्मत हो जाने से किसानों को पुनः पहले की तरह लाभ मिलना शुरू हो गया है. डैम के ठीक होने पर स्थानीय किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. किसानों ने कहा कि प्रभात खबर में खबर छपने के बाद ही वन विभाग हरकत में आया और डैम की मरम्मत करायी गयी. उन्होंने प्रभात खबर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अखबार सदैव जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel