संवाददाता, जामताड़ा. समावेशी शिक्षा के अंतर्गत 15 जुलाई को दुलाडीह स्थित बीआरसी परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में 3 से 18 आयु वर्ग के सभी दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी एवं आवश्यक उपकरण वितरित किए जाएंगे. बीइइओ सर्किल मरांडी ने बताया कि सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए कई योजनाएं चला रही है. जानकारी के अभाव में कई बच्चे इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
बीइइओ ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों एवं प्रखंड के संकुल साधन सेवियों से अपील की है कि वे 3 से 18 आयु वर्ग के सभी दिव्यांग बच्चों को अभिभावकों के साथ ससमय उपस्थित कराना सुनिश्चित करें. वहीं फिजियोथेरेपिस्ट पुष्पलता पोद्दार ने बताया कि जामताड़ा जिले के सभी दिव्यांग बच्चों की पूर्व में की गई जांच के आधार पर उन्हें आवश्यकतानुसार उपकरण जैसे व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि प्रदान किए जाएंगे. बताया गया कि 15 जुलाई को होने वाले जांच शिविर में चयनित दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपकरण वहीं उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
बीइइओ ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से बच्चों की गहन जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड (माता, पिता, बच्चा, अभिभावक) तथा आय प्रमाण पत्र (यदि बच्चे के पास न हो तो संबंधित ग्राम प्रधान या मुखिया से प्रमाणित करवाकर) के साथ शिविर में उपस्थित होना होगा. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे सरकारी सुविधाओं से वंचित न रहें, इसके लिए शिक्षकों, अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है