नारायणपुर. थाने में एक ऑटो गैरेज संचालक के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा श्रम अधीक्षक जामताड़ा शैलेंद्र कुमार शाह के आवेदन पर हुआ है. श्रम विभाग ने विगत दिनों नारायणपुर में विशेष अभियान चलाया था. इस दौरान विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया था. इस क्रम में एक ऑटो गैरेज में एक बाल मजदूरी करते पाया गया था. बाल श्रम अधिनियम 14(ए) के तहत ऑटो संचालक के विरुद्ध थाना कांड संख्या 55/2025 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है