जामताड़ा कोर्ट. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से गुरुवार को जेबीसी प्लस टू स्कूल जामताड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. अभियान के तहत बाल श्रम निषेध दिवस का कार्यक्रम प्रधानाध्यापक एबीमाइल टुडू की अध्यक्षता में किया गया. प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि विश्व बाल श्रम निषेध दिवस प्रत्येक साल 12 जून को मनाया जाता है. बाल श्रम हमारे देश और समाज के लिए बहुत ही गंभीर विषय है. बच्चों के लिए बचपन में काम करना एक बहुत ही भयावह स्थिति होती है. बाल श्रम पूर्ण रूप से गैर कानूनी है. बाल मजदूरी के कारण बच्चों में शिक्षा का अभाव होता है. होटल, उद्योगों, ढाबे, चाय की दुकान इत्यादि पर बच्चों से कार्य करवाया जाता है. बाल श्रम को रोकने के लिए कड़े कानून बनाना चाहिए. इसकी रोकथाम के लिए अभियान के तहत जागरूक करना चाहिए, ताकि वे खेलकूद में शामिल होकर उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ सकें. बाल श्रम न केवल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बाधित करता है, बल्कि यह उनके मौलिक अधिकारों का भी हनन करता है. मौके पर एलएडीसी उत्तम कुमार, सरिता बर्मन, जेबीसी स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार, श्रम विभाग के पदाधिकारी किरण बाला, पीएलवी राजेश दत्त, अमित मिश्रा, निताई मंडल, श्याम सुंदर टुडु, मिहिर सिंह, विश्वजीत पाल, जगत महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है