फतेहपुर. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंगुठिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत बीइइओ मिलन घोष, पतंजलि जिला प्रभारी हेमंत कुमार व प्रधानाध्यापिका सुषमा प्रियदर्शिनी ने संयुक्त रूप से की. योग शिविर में विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम, कपाल भारती सहित अन्य योग मुद्राओं का अभ्यास कराया गया. बच्चों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपनाए जाने वाले योग प्रोटोकॉल की जानकारी दी गयी, उन्हें नियमित योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया. योग शिविर में पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने बच्चों को योग के महत्व और इसके स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नियमित योग अभ्यास से शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन बना रहता है, जो विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है. कार्यक्रम में देवलाल मुर्मू, अंगिरा नंदन, जयंत कुमार, आशीष सामंत, प्रणव कुमार, महाबीर मंडल, सुखसागर मंडल, शरत कुमार, फतेहपुर प्रखंड पतंजलि योग प्रभारी बसंत कुमार महतो, राहुल कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे. प्रधानाध्यापिका सुषमा प्रियदर्शिनी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है