प्रतिनिधि, जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में शनिवार को पूर्व मध्यावधि परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. साथ ही अभिभावक शिक्षक समागम एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन स्थानीय शासी निकाय के अध्यक्ष कपिश परशुरामका एवं रितिका परशुरामका ने किया. शैक्षणिक विवरणिका का लोकार्पण हुआ. इसके पश्चात स्वागत गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने स्वागत का भाषण प्रस्तुत किया. विज्ञान प्रदर्शनी में अंतरिक्ष कार्य, पाचन तंत्र, अम्ल वर्षा, जल चक्र, पवन चक्की, बोर प्रतिरूप, दोहरा परिसंचरण, न्यूरान, फाइलोटोक्सी, उत्सर्जन तंत्र, श्वसन तंत्र, विषाणु, जल चक्र, प्रकाश संश्लेषण, न्यूटन चक्र, डीएनए प्रतिरूप, वर्षा जल संग्रहण, डायलिसिस, दोहरा परिसंचरण, एसैटिनेशन, उत्सर्जन तंत्र आदि के प्रतिरूप प्रस्तुत किए गए. प्राचार्य एवं अध्यक्ष ने अवलोकन किया. विद्यार्थियों से उससे संबंधित प्रश्न भी पूछे. मंच संचालन देवाशीष दास ने किया. मौके पर कला शिक्षक प्रदीप्तो दास, संगीत शिक्षक एसपी दुबे, शारीरिक प्रशिक्षक अभिषेक दुबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है