26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुंडहित में स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू, जलसहिया ले रही हैं फीडबैक

कुंडहित. कुंडहित प्रखंड में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की शुरुआत हो गयी है.

प्रतिनिधि, कुंडहित. कुंडहित प्रखंड में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की शुरुआत हो गयी है. प्रखंड की जलसहियाएं ग्रामीणों से घर-घर जाकर स्वच्छता से जुड़ी फीडबैक ले रही हैं और उसे ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपलोड कर रही हैं. मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की जलसहियाओं ने फीडबैक कार्य में भाग लिया. बागडेहरी की बुल्टी चौधरी, सुद्राक्षीपुर की ममता मंडल, रूपाली हांसदा, चंपामुनी मुर्मू, पालाजोड़ी की काकोली घोष, कुसुम मंडल, गंगा चौधरी, नीलीमा माजी, सुनीता कोड़ा, काजली मुर्मू, मिनोती गोराई, रत्नारानी सिंह, बासनी मुर्मू, फुलमुनी मरांडी, पूर्णिमा सिंह सहित कई जलसहियाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता दिखाई. सर्वेक्षण के दौरान जलसहियाएं ग्रामीणों को शौचालय के नियमित उपयोग और रखरखाव के प्रति जागरूक कर रही हैं. साथ ही हाथ धुलाई के महत्व को समझाते हुए उसे दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दे रही है. इसके अलावा प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने की दिशा में ग्रामीणों को एकल-उपयोग वाली पॉलिथीन का प्रयोग बंद करने और खुले में पड़े प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा कर सेग्रीगेशन शेड तक पहुंचाने की अपील की जा रही है. प्रखंड कोऑर्डिनेटर रफीक हुसैन और आइएसए प्रतिनिधि आशीष गोप ने बताया कि यह सर्वेक्षण 15 जुलाई तक चलाया जायेगा. बताया कि जलसहियाएं न केवल सर्वेक्षण कार्य कर रही हैं, बल्कि ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता भी फैला रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel