नारायणपुर. सीओ देवराज गुप्ता ने नारायणपुर अंचल के रामनगर मौजा में नवनिर्मित पेट्रोल पंप का सोमवार को निरीक्षण किया. सीओ ने कहा कि रामनगर के एक व्यक्ति ने पेट्रोल पंप निर्माण में सरकारी, रैयती और जमीन अतिक्रमण करने संबंधित शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने यह भी शिकायत की थी कि पेड़ों को शिफ्ट किया गया है, लेकिन सारे पेड़ मर गए हैं. हालांकि इस विषय की जांच वन विभाग के लोग करेंगे. शिकायत के आलोक में विभिन्न बिंदुओं पर जांच की गयी. अमीन की ओर से हल्का कर्मचारी और मेरे मौजूदगी में जमीन की मापी की गयी, जो अभिलेख अंचल कार्यालय में उपलब्ध है. उस रिपोर्ट का मिलन किया जायेगा और रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी जायेगी. कहा कि इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. फिलहाल जांच रिपोर्ट तैयार की जायेगी. अभिलेख से मिलान होगा और इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. मौके पर हल्का कर्मचारी मिहिर सोरेन, अमीन प्रदीप कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है