22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक व चार पहिया वाहन के बीच हुई टक्कर, चार लोग घायल

विपरीत दिशा की ओर आ रहा चारपहिया वाहन दोनों को बचाने के क्रम में टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का आगे का चक्का अलग हो गया.

फतेहपुर. फ़तेहपुर थानांतर्गत अंगुठिया पेट्रोल पंप के समीप अहले सुबह एक बाइक व चारपहिया के बीच टक्कर होने से चार लोग घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जामताड़ा की ओर से बाइक पर एक युवक और युवती दुमका की ओर जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा की ओर आ रहा चारपहिया वाहन दोनों को बचाने के क्रम में टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का आगे का चक्का अलग हो गया. घटना में बाइक सवार बगदाहा खरको निवासी 22 वर्षीय रामपद हेंब्रम का पैर टूट गया है. वहीं पीछे बैठी अगैया सरमुंडी की युवती ऋचा सोरेन के पैर व कमर में गंभीर चोटें आयी है. वहीं चार पहिया वाहन का एयरबैग खुल जाने के कारण चालक सनोज कुमार व उसमें सवार बैंक कर्मी बाल-बाल बच गए. दोनों को हल्की चोटें आयी है. चालक सनोज ने बताया कि साहिबगंज मीटिंग करके वापस लौट रहे थे. सामने बाइक सवार दोनों प्रेमी युगल बाइक पर कुछ ऐसी एक्टिविटी करके आ रहे थे, जिस कारण असंतुलित होकर सामने आ गया था. जिसे बचाने के क्रम में गाड़ी पहले सड़क किनारे माइल स्टोन में टकरायी, फिर बाइक से टकरायी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा, एसआई राजा बाबू व जवान ने मौके पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य के लिए फ़तेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां से दोनों युवक-युवती को जामताड़ा, फिर धनबाद रेफर कर दिया गया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को थाना परिसर लाकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel