संवाददाता, जामताड़ा. डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई. आगामी योजनाओं के चयन एवं विकास कार्यों की समीक्षा हुई. डीडीसी ने गैर तकनीकी विभागों में आइटीडीए, कल्याण, विकास शाखा, शिक्षा, भूमि संरक्षण, कृषि, मत्स्य, नगर परिषद मिहिजाम एवं नगर पंचायत, जामताड़ा, लघु सिंचाई, सिंचाई, विद्युत आपूर्ति, पथ, ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचइडी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, एनआरइपी अंतर्गत संचालित कार्यों/विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति लाने व योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने आधिकारियों संग आगामी विकास योजनाओं के चयन को लेकर विमर्श किया. मौके पर डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, प्रभारी डीडब्ल्यूओ अविश्वर मुर्मू, जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन, भूमि संरक्षण पदाधिकारी रिजवान अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है