संवाददाता, जामताड़ा. डीडीसी निरंजन कुमार ने मनरेगा, आवास योजनाओं और जेएसएलपीएस की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए. उन्होंने मनरेगा के तहत प्रत्येक ग्राम में कम से कम पांच योजनाएं संचालित करने, जुलाई में 100% मानव दिवस सृजन, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और 100 दिन कार्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पुरानी योजनाओं को मिशन मोड में पूरा करने और गड़बड़ी वाले मामलों में रिकवरी और कार्रवाई के आदेश दिए. नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम में फर्जी फोटो पाए जाने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत समयबद्ध तरीके से फेंसिंग कार्य करने और दीदी बाड़ी योजना की सूची एक सप्ताह में प्रस्तुत करने का निर्देश बीपीएम को दिया गया. साथ ही सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को फील्ड विजिट का टूर प्रोग्राम सौंपने को कहा. अबुआ आवास योजना के अंतर्गत सभी लाभुकों के जियो-टैगिंग, किस्त भुगतान और निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई. पीएम आवास योजना ग्रामीण, आवास प्लस 2 सर्वे और पीएम जनमन के लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें. मौके पर परियोजना पदाधिकारी मनरेगा पूनम कुमारी, एल्विन हांसदा, डीपीएम जेएसएलपीएस राहुल रंजन सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है