कुंडहित. प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वां वित्त आयोग तथा पेंशन योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. बीडीओ ने निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत लंबित और पुरानी योजनाओं को पूर्ण कर बंद किया जाए. कार्यस्थलों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. बिरसा मुंडा आम की बागवानी योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को स्वीकृत कर लाभुकों को जॉब कार्ड चालू कराने का निर्देश भी दिया. बीडीओ ने कहा कि सभी योजनाओं को विभागीय मापदंडों के अनुसार समय पर पूरा किया जाए. बैठक में सहायक अभियंता, प्रखंड प्रमुख लिपिक, सभी कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक, रोजगार सेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है