बिंदापाथर. भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलकर वीर बुधु भगत किए जाने की हेमंत सरकार की घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने एक महान स्वतंत्रता सेनानी के नाम से स्थापित विश्वविद्यालय का नाम बदलकर अपनी संकुचित विचार को दर्शाया है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक ऐसे व्यक्ति रहे हैं, जो देश के अखंडता के लिए अपनी जान दे दी है. उन्हीं महात्मा की देन है, जो कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा रहा. श्री महतो ने कहा कि नाम बदलने से विचार नहीं बदलता है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक भारतीय नागरिक होने के साथ साथ झारखंडी भी थे, जिनका आवास झारखंड के मधुपुर में भी है. नाम बदलने से विचार नहीं बदलता. ऐसे ओछी राजनीति किए जाने की दुख प्रकट करता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है