नाला. झामुमो के महाधिवेशन में गुरुजी शिबू सोरेन को संरक्षक, हेमंत सोरेन को अध्यक्ष एवं महिला नेत्री कल्पना मुर्मू के अलावा जामताड़ा जिला के रवींद्रनाथ महतो, रवींद्रनाथ दुबे, अशोक मंडल, जमीरुद्दीन अंसारी, सलीम जहांगीर, कुणाल कांचन, वकील सोरेन, वासुदेव हांसदा, प्रो कैलाश प्रसाद साव, परेश यादव, नरेंद्र मुर्मू आदि को केंद्रीय कमेटी में चुना गया. इसे लेकर फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, नाला प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, सानंद मोहन माजी, सुनील दास, माधव गोरांई, प्रकाश महतो आदि ने बधाई दी है. कहा अब पार्टी युवा वर्ग के कंधों जिम्मेदारी दी है, जिससे पार्टी संगठन और मजबूत होगा. पार्टी संगठन को हाइटेक करने का प्रयास किया गया है. कहा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में युवा वर्ग काफी उत्साहित हैं. आने वाले समय में इसका असर दिखाई पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है