26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से लोगों को जोड़ें : डीसी

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में आइटीडीए/कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई.

संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में आइटीडीए/कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, निशुल्क साइकिल वितरण योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान, पीएम जनमन योजना, अल्पसंख्यक कब्रिस्तान की घेराबंदी, आदिवासी संस्कृति एवं कला केंद्र/धूमकुड़िया हाउस निर्माण की समीक्षा हुई. डीसी ने कहा कि जो भी लंबित कार्य है उसे आपसी समन्वय से जल्द से जल्द पूर्ण करें. किसी भी स्तर से लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है, अधिक से अधिक योग्य लोगों को इस योजना से जोड़ें, ताकि वे स्वरोजगार कर खुद को सशक्त बना सकें. उन्होंने योजना का वृहत प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. कहा कि सरकार की ओर से जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, उसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. वहीं जाहेरथान घेराबंदी के लिए स्वीकृत सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने काे कहा. अगर लाभुक समिति कार्य नहीं करते हैं तो नया लाभुक समिति का गठन करें. वहीं आदिवासी सांस्कृतिक एवं कला केंद्र, धूमकुड़िया हाउस निर्माण जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अल्पसंख्यक/अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य तथा बिरसा आवास निर्माण योजना को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, प्रभारी डीडब्ल्यूओ अविश्वर मुर्मू, कार्यपालक अभियंता सुनील टुडू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel