28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद पर शांति व्यवस्था बनाये रखने में दें सहयोग : एसडीपीओ

कुंडहित. आगामी सात जून को मनाए जाने वाले ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर मंगलवार को कुंडहित थाने में शांति समिति की बैठक हुई.

कुंडहित. आगामी सात जून को मनाए जाने वाले ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर मंगलवार को कुंडहित थाने में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, बीडीओ जमाले राजा, सीओ सीताराम महतो, पुलिस इंस्पेक्टर मो फारूक, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, जिला परिषद रीना मंडल आदि मौजूद थे. बैठक में चर्चा की गयी कि कुंडहित स्थित बाघाशोला, बनकाठी, महेशपुर, जलालपुर तथा खैरबनी सहित कुल 5 गांवों के मस्जिदों में बकरीद का त्योहार मनाया जाता है. त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने जिला से मिले निर्देशों की जानकारी समिति सदस्यों को देते हुए सहयोग करने की अपील की. कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना हो तत्काल पुलिस के साथ शेयर करें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके. कहा कि कुंडहित शांतिपूर्ण प्रखंड है जहां सभी पर्व त्योहार सभी लोग आपस में मिलजुल कर सद्भाव के साथ मनाते हैं. कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग विशेष कर त्योहारों में कई बार अफवाहों फैलने की वजह बन जाता है. ऐसे में काफी सोच समझ कर, परख कर ही सोशल मीडिया पर संदेशों का आदान-प्रदान करें. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष ऑफिसर हेंब्रम सहित अन्य थे. कहीं आग लगे तो तत्काल सूचित करें : थाना प्रभारी कुंडहित. शांति समिति की बैठक में नये थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने सदस्यों को जानकारी दी कि सरकार की ओर से कुंडहित थाने को एक अग्निशमन वाहन दिया गया है. इसलिए अब आग लगने पर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. आग लगते ही तत्काल कुंडहित पुलिस को सूचित करें. ताकि दमकल भेज कर आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके. उन्होंने बताया कि आग लगने पर मेरे अलावा अग्निशमन वाहन के साथ उपलब्ध सुबल बड़ाल 9905 970375, गणेश सिंह 99318 93616 व विनीत पूर्ति 7004088711 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel