23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीपीआइएम ने झंडोत्तोलन कर मनाया सीटू का 56वां स्थापना दिवस

जामताड़ा. सीपीआइएम पार्टी कार्यालय परिसर स्थित ज्योति बसु भवन में सीटू का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया

मजदूरों के अधिकार की रक्षा करती आ रही है सीटू : सुजीत भट्टाचार्य संवाददाता, जामताड़ा. सीपीआइएम पार्टी कार्यालय परिसर स्थित ज्योति बसु भवन में सीटू का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सीआइटीयू के पश्चिम संताल परगना के क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष चंडी दास पुरी ने झंडोत्तोलन किया. वहीं मजदूर आंदोलन में शहीदों के बेदी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान चंडीदास पुरी ने विचार गोष्ठी का संचालन किया. मुख्य अतिथि ट्रेड यूनियन के नेता सुजीत कुमार भट्टाचार्य ने सीटू की स्थापना से आज तक भारत वर्ष में हुए श्रमिक आंदोलन का इतिहास बताया. कहा कि आज से 55 साल पहले कोलकाता में सीटू की स्थापना आज ही के दिन हुई थी. सीटू ने देशभर में विभिन्न श्रमिक संगठनों को जोड़कर भारत के कोने-कोने में मजदूर आंदोलन को न सिर्फ आगे बढ़ाया, बल्कि काफी कुर्बानी देते हुए मजदूरों के अधिकार की भी रक्षा करती आ रही है. इस संगठन के संघर्ष को पूरे देश भर के मजदूरों ने स्वीकार कर लिया है. कहा, जब-जब मजदूरों पर मलिक पक्ष के द्वारा हमले तेज हुए है. सीटू ने डटकर मुकाबला किया. मलिक पक्ष को परास्त करते हुए मजदूरों की अधिकारों की सुरक्षा की है. कहा कि 9 जुलाई को 10 ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच ने राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की जो घोषणा की है. उसमें मजदूर विरोधी चारों लेबर कोड निरस्त करने सहित अन्य 16 सूत्री मांगों को हासिल करने के लिए सीटू अहम भूमिका अदा करेगी. किसान सभा के राज्य नेतृत्व सुरजीत सिन्हा ने 9 जुलाई की प्रस्तावित आम हड़ताल को किसानों के समर्थन की बात की. पश्चिम संताल परगना क्षेत्रीय कमेटी के सचिव लखनलाल मंडल ने कहा, जामताड़ा जिले के मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. मौके पर सचिन राणा, अनूप सरखेल, मोहन मंडल, मुकीमा बीबी, हीरालाल कोल, उज्ज्वल कोल, सुजीत माझी, तुलसी महतो, अशोक भंडारी, मैना सिंह, नुनीबाला, मनोज बरनवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel