जामताड़ा. जामताड़ा स्थित सीपीआईएम पार्टी कार्यालय में रविवार को जिला कमेटी सदस्य चंडी दास पुरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत में पार्टी के पूर्व राज्य सचिव मंडल सदस्य एसपी तिवारी के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बैठक में 9 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. यह हड़ताल देश की दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साझा मंच द्वारा बुलायी गयी है, जिसे सीपीआईएम समेत वामपंथी दलों और किसान संगठनों का समर्थन प्राप्त है. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 9 जुलाई को सीपीआईएम पार्टी कार्यालय से एक शांतिपूर्ण जुलूस निकाला जाएगा, जो सुभाष चौक होते हुए जामताड़ा मुख्य बाजार से गुजरकर इंदिरा चौक पहुंचेगा. वहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा. हड़ताल को जनसमर्थन दिलाने के लिए 7 और 8 जुलाई को पूरे शहर में लाउडस्पीकर के माध्यम से सघन प्रचार अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आम जनता को हड़ताल के उद्देश्य और महत्त्व की जानकारी दी जाएगी और उनसे समर्थन की अपील की जाएगी. मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य महासचिव सुरजीत सिन्हा, लखन लाल मंडल, सुजीत कुमार माझी, सचिन राणा, साबिर हुसैन, मोहन मंडल, गोविंद पंडित, इब्राहिम अंसारी, अशोक भंडारी, राजू मेहता, विजय राणा, लोकनाथ राणा, मैना सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है