24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चित्तरंजन रेलनगरी में बढ़ रही अपराध की घटनाओं से सहमे हुए हैं रेलकर्मी

विभिन्न श्रमिक संगठनों ने चिरेका महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर नगर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है.

मिहिजाम. चित्तरंजन रेलनगरी में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं से रेल कर्मी व इनके परिजन सहमे हुए हैं. इसे लेकर विभिन्न श्रमिक संगठनों ने चिरेका महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर नगर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है. श्रमिक संगठन सीएमआरसी, एनएफआईआर एवं इंटक द्वारा चित्तरंजन रेलनगरी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की अपील की गयी है. कहा कि निवासियों के बीच अपनी जान व सम्पत्ति के नुकसान का भय बना हुआ है. लोग अपने घरों को ताला लगाकर बाहर जाने से डर रहे हैं. डर का यह माहौल न केवल दैनिक जीवन को बाधित कर रहा है, बल्कि नगर की शांतिपूर्ण प्रतिष्ठा को भी धूमिल कर रही है. इंटक समर्थित इस मांगपत्र में सुरक्षा के लिए पूरे शहर में सीसीटीवी लगाने, इलाके में आरपीएफ आउटपोस्ट की संख्या बढ़ाने एवं आरपीएफ की गश्ती तेज करने की मांग की गयी है. इसके अलावा नगर में स्ट्रीट लाइट में सुधार करने की मांग रखी गयी है. चित्तरंजन रेलनगरी में अपराधकर्मियों का बढ़ता जा रहा है दुस्साहस : चित्तरंजन रेलनगरी में अपराधकर्मियो का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. रेलनगरी के रास्ता नंबर 42ए क्वॉर्टर नंबर-10ए में बदमाशों ने चिरेकाकर्मी श्रीकांत तिवारी के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. 58 वर्षीय श्रीकांत तिवारी को घायल अवस्था में देख पड़ोसी इलाज के लिए अस्पताल ले गये. घटना के समय श्रीकांत तिवारी मकान में अकेले थे. सूचना मिलने पर चितरंजन पुलिस व आरपीएफ मौके पर पहंची. पूछताछ में उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन पर हमला कर घायल कर दिया गया. उनके शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान पाये गये. घटनास्थल पर कई स्थानों पर रक्त बिखरा हुआ था. हालात चिंताजनक पाये जाने पर उन्हें आईसीयू में दाखिल कराया गया. पुलिस ने मामले की पड़ताल आरंभ कर दी है. बताया कि हमलावर क्वार्टर के अहाते में स्थित कटहल के पेड़ से चुपके से कटहल लेने आये थे, जिसका इन्होंने विरोध किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel