नारायणपुर. कृषि विभाग इन दिनों किसानों को उपज के लिए मकई, मूंगफली, उरद के बीज का वितरण कर रहा है. नारायणपुर प्रखंड को 23.15 मूंगफली का बीज, 17 क्विंटल मकई का बीज, जबकि 6 क्विंटल उरद का बीज उपलब्ध कराया है. प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा अभी तक 4 क्विंटल मूंगफली और 15 क्विंटल मक्का का बीज वितरण कर चुका है, जबकि उरद के बीज का वितरण करना भी बाकी है. इसी बीच मूंगफली का बीज लेने के लिए शनिवार को लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. बेकाबू भीड़ ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी परेश चंद्र दास से बीज बांटने के लिए दबाव बनाने शुरू कर दिए. बीएओ का कहना है कि बीज वितरण से पहले किसानों का रजिस्ट्रेशन करना होता है उसके लिए मोबाइल में ओटीपी आता है. इस काम में समय लगता है. कार्यालय के पास मानव बल कम है. इसलिए पहले किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है इसके बाद वितरण कार्य किया जाएगा, लेकिन लोग बीज लेने में इतना उत्सुक थे कि किसी बात को मानने को तैयार नहीं थे. निशुल्क मिलने वाले बीज के लिए लोग आपाधापी करने लगे. हंगामा बढ़ते देख बीडीओ मुरली यादव ने हस्तक्षेप किया. किसानों को समझाया कि प्रक्रिया के अनुसार सभी को बीज मिलेगा. बीडीओ ने कहा कि यह भी सुनने को मिल रहा है कि कुछ लोग इस फिराक में है कि मूंगफली के बीज को भूनकर खा लिया जाएगा. यह बिल्कुल गलत है. बीज का उपयोग केवल बोने के लिए करें. किसी भी स्थिति में इसे खाने के लिए उपयोग नहीं करें. यह नुकसानदेह हो सकता है. सरकार ने भी बीज इस उद्देश्य से दिया है, ताकि इससे लोग फसल उगा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है