नारायणपुर. सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन ने मंगलवार को सीएचसी नारायणपुर का निरीक्षण किया. सीएस ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, नर्सिंग स्टाफ रूम, ओपीडी, इमरजेंसी, प्रसव कक्ष, शिशु केयर कक्ष का अवलोकन किया. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की. प्रसूता एवं गर्भवती महिलाओं को एवं उनके परिजनों से बातचीत कर सरकार के द्वारा दी जा रही जननी सुरक्षा योजना, मरीज एवं उनके साथ आने वाले परिजन के भोजन समेत अन्य विषय पर भी जानकारी साझा की. मरीज का बेडशीट गंदा और अव्यवस्थित देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. चिकित्सा पदाधिकारी को इसमें सुधार करने का दिशा निर्देश दिया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्णव चक्रवर्ती, बीएम मुकेश कुमार, एएनएम नीलम कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी रमन पाठक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है