26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूपडीह में मिट्टी में मिल रहीं उपयोगी दवाइयां… पर स्वास्थ्य उपकेंद्र की हुई जांच

नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र के रूपडीह गांव में संचालित आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) का जामताड़ा सिविल सर्जन की ओर से गठित टीम ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया.

खबर का असर. टीम ने संबंधितों को लगायी फटकार, सख्त कार्रवाई का दिया संकेत नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र के रूपडीह गांव में संचालित आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) का जामताड़ा सिविल सर्जन की ओर से गठित टीम ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. इसमें डॉ डीके मुंशी और सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह शामिल थे. निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर, दवा का स्टॉक, वितरण पंजी का बारीकी से अवलोकन किया. टीम के सदस्यों ने सख्त लफ्जों में कहा कि किन परिस्थितियों में उपयोगी दवाइयां मिट्टी में फेंकी गयी थी. क्या यह अनुचित और नियम विरुद्ध नहीं है. डॉ डीके मुंशी ने कहा कि अगर ऐसा कृत्य दोबारा हुआ तो सख्त विभागीय कार्रवाई होगी. केंद्र के संचालन एवं लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने में अगर लापरवाही बरती गई तो इसके लिए सख्त विभागीय कार्रवाई होगी. हालांकि मौजूद कर्मियों ने अपना बचाव करते हुए कहा कि दवाइयों में दीमक लग गयी थी जिस कारण उन्हें मिट्टी में फेंक दिया गया था. इस पर टीम ने कहा कि यह मात्र बहाना है. विदित हो कि प्रभात खबर ने मंगलवार को अपने अंक में रूपडीह के स्वास्थ्य उपकेंद्र में मिट्टी में मिल रही उपयोगी दवाइयां नामक शीर्षक से प्रमुखता खबर प्रकाशित किया था. खबर में केंद्र का नियमित रूप से संचालित नहीं किए जाने का भी जिक्र था. इस विषय पर भी टीम ने जांच की. कहा कि नियमित रूप से केंद्र का संचालन करना है. सीएचओ को नियमित रूप से केंद्र का संचालन करना है. खबर प्रकाशित होते ही जामताड़ा सिविल सर्जन ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए टीम गठित किया. अविलंब जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. इसी आलोक में मंगलवार को टीम ने जांच कर रिपोर्ट तैयार किया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रूपडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया गया. शिकायत के आलोक में जांच की गयी और रिपोर्ट तैयार किया गया है. यह रिपोर्ट सिविल सर्जन को सुपुर्द किया जायेगा. इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई हो सकती है. मौके पर एएनएम शकुंतला शर्मा, स्वास्थ्य कर्मी बृजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel