संवाददाता, जामताड़ा :
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने बुधवार को साइबर आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाकर एक शातिर साइबर क्रिमिनल मुख्तार अंसारी को 16 लाख 58 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी, एसआइ हीरालाल महतो एवं अन्य पुलिसकर्मियों को लेकर मनोज कुमार ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह रोड किनारे नवनिर्मित मकान के पास छापेमारी की. इस क्रम में साइबर अपराध करते हुए मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मुख्तार करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बरियापुर गांव का रहनेवाला है. इसके पास से 16 लाख 58 हजार रुपये नगद, छह मोबाइल व पांच सिम कार्ड जब्त किया गया. एसपी ने बताया कि इसके विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में कांड संख्या 41-2025 दर्ज कर जेल भेजा गया. गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी साइबर अपराध में संलिप्त रहा है. वर्ष 2022 में साइबर अपराध मामले में जेल जा चुका है. यह गूगल में विभिन्न ई- कॉमर्स कंपनियों, इ- पेमेंट कंपनियों, उपभोक्ता सामग्री कंपनियों के कस्टमेयर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल प्राप्त कर उनके आनेवाली समस्याओं का निबटारा करने के नाम पर उनके मोबाइल पर क्विक सपोर्ट, एनी डेस्क जैसे मोबाइल शेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनके सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे. बताया कि मुख्तार पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, महाराष्ट्र के लोगों से ठगी करता था. मौके पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, डीके वर्मा सहित अन्य थे.हाइलाइट्स
जामताड़ा पुलिस ने मोहलीडीह में नवनिर्मित मकान में की छापेमारी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है