जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याह्न भोजन) के अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई. बैठक में बताया गया कि जिले के सभी विद्यालयों में मिड-डे मील योजना संचालित है, लेकिन जून 2025 में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों का आच्छादन 69.13% और कक्षा 6 से 8 तक का 59.43% ही रहा, जो बेहद कम है. डीसी ने लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और सभी बीईईओ को छात्रों का आच्छादन बढ़ाने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने विद्यालयों द्वारा एसएमएस अपडेट की समीक्षा की और शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने को कहा. जामताड़ा राज्य में इस पैरामीटर में प्रथम स्थान पर है. उपायुक्त ने एल्बेंडाजॉल और आईएफए गोलियों के नियमित वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी छात्रों को इनका सेवन सुनिश्चित कराने और संबंधित रिपोर्ट समय पर स्वास्थ्य विभाग को भेजने का निर्देश दिया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डीएसओ राजशेखर, डीएसई विकेश कुणाल प्रजापति, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा दानिश हुसैन, सभी बीइइओ सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है