संवाददाता, जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार लगाया. इस दौरान आमजनों की समस्याएं सुनी. उपायुक्त ने बताया कि जनता दरबार में करीब 55 से ज्यादा लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायतें रखी. सभी समस्याओं को सुनते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है. बताया कि ज्यादातर समस्याएं मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी थी, कुछ समस्याएं पीएम आवास, अबुआ आवास तो वहीं कुछ बैंक से संबंधित आये. बताया कि मंईयां सम्मान योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों/शिकायतों को लेकर अधिकारियों को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना न पड़े. वहीं तकनीकी कारणों से जिन लाभुकों के खाते में पैसे नहीं जा रहे थे, उन्हें ऑन स्पॉट समाधान किया गया. कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि किसी लाभुक का बैंक खाता, आधार में विसंगति रहने के कारण ये समस्याएं आ रही है, जिनके निराकरण के लिए संबंधित बैंकों से समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है. बताया कि जनता दरबार में अब तक करीब 1500 लोगों ने अपनी समस्याओं को हमारे समक्ष रखा है. उपायुक्त ने कहा कि अगस्त से हमलोग विधानसभावार जनता दरबार का आयोजन करेंगे. नाला विधानसभा क्षेत्र से लोगों को जिला मुख्यालय आने में काफी कठिनाई होती है, उनके सहूलियत के लिए हमलोग नाला में सप्ताह में 01 दिन कैंप लगायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है