संवाददाता, जामताड़ा. महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि सोमवार को मनाई गयी. इस अवसर पर डीसी रवि आनंद, एसपी राज कुमार मेहता आदि ने अनुमंडल कार्यालय के समीप भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर डीसी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का सारा जीवन आदिवासी समुदाय के उत्थान के प्रति समर्पित रहा. उन्होंने जल, जंगल एवं जमीन की रक्षा की. भगवान बिरसा की शहादत हम सब के लिए प्रेरणा के समान है. हमें उनपर गर्व है. उन्होंने 25 वर्ष की अल्पायु में देश के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दे दी. उनके कुशल नेतृत्व क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत ही उस समय के ताकतवर सामंतों और अग्रेजों के विरुद्ध उलगुलान किया. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है