24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने मालंचा पहाड़ में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा

नाला. डीसी रवि आनंद ने सोमवार को नाला प्रखंड के डाड़र मौजा में स्थित काजू बगानों का निरीक्षण किया.

प्रतिनिधि, नाला. डीसी रवि आनंद ने सोमवार को नाला प्रखंड के डाड़र मौजा में स्थित काजू बगानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होनें नाला सीओ से काजु बागान के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने वैज्ञानिक तरीके से काजू की खेती को प्रोत्साहित करने, बागानों की घेराबंदी, काजू प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का दिशा निर्देश दिया. वहीं डीसी ने मालंचा पहाड़ में पर्यटन के दृष्टिकोण से चले रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने सौंदर्यीकरण कार्य में तेजी लाने काे कहा. इस स्थल में और क्या क्या विकास कार्य किया जा सकता है, इस बिंदु पर विमर्श किया. जानकारी दी कि वन विभाग के सामाजिक वानिकी के तहत इस स्थल को विकसित किया जा रहा है. सीएचसी के बरामदे पर बेड लगा देख डीसी बिफरे नाला. डीसी रवि आनंद ने नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, प्रयोगशाला, कुपोषण उपचार की जानकारी ली. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ लियाकत अंसारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बरामदा में बेड लगा देखकर डीसी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए किसी कमरे में बेड लगाने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने आवासन के बारे में कड़ाई से पूछताछ की. कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी को अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel