प्रतिनिधि, जामताड़ा. पवित्र श्रावणी मेला-2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (मांग के अनुरूप ट्रेन) मौजूदा संरचना, समय और ठहराव के साथ चलाने का निर्णय लिया है. 03527 आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल 27 जुलाई (रविवार) को आसनसोल से 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 03528 गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 28 जुलाई (सोमवार) को दोपहर 1:45 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 03:55 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर जंक्शन और जसीडीह जंक्शन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. मेले के दौरान पवित्र स्थलों से आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में केवल अनारक्षित द्वितीय श्रेणी की व्यवस्था होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है