26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा शहर के बंद पड़े नगर भवन को चालू करने की उठी मांग

जामताड़ा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए आमजनों ने अपनी समस्याओं को लेकर डीसी से गुहार लगायी.

संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी रवि आनंद ने जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना. कुंडहित से आए फरियादी ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में उसके पिताजी एवं माताजी की मृत्यु हो चुकी है एवं उन्हें दुर्घटना सहायता राशि नहीं मिल पायी है. डीसी ने इस पर संज्ञान लेते हुए डीटीओ से दूरभाष पर मामले की जानकारी ली एवं बताया कि उक्त परिवार को पूर्व में ही बीमा राशि मिल चुकी है एवं नियमानुसार अब उसे दुर्घटना सहायता राशि नहीं मिल सकती है. डीसी ने फरियादी एवं उसके छोटे भाई बहनों को तत्काल स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने के लिए डीसीपीओ को कहा. साथ ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन को लेकर निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रत्येक माह 4000 रुपए मिलेंगे, जिससे पढ़ाई-लिखाई आदि में सहायता मिलेगी. कई फरियादियों ने अबुआ आवास के लिए आवेदन दिया. इसके अलावा मनरेगा से हुई नियुक्ति में अनियमितता को लेकर फरियादी ने आवेदन दिया, जिस पर डीसी ने डीडीसी को जांच का निर्देश दिया. वहीं आर्ट ऑफ लिविंग के जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर ने जामताड़ा शहर के बंद पड़े नगर भवन को चालू करने की मांग को रखा. उन्होंने कहा कि नगर भवन वर्षों से बंद पड़ा है, जबकि इसका निर्माण जामताड़ा वासियों के सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए किया गया था. उन्होंने आग्रह किया कि इसे अविलंब चालू किया जाए. इसके अलावे कई फरियादी पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel