विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के मुख्य बाजार निवासी किराना व्यवसायी संजीवन गुप्ता की पुत्री गुंजन कुमारी ने झारखंड माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान हासिल की थी. गुंजन ने कुल 500 अंकों की परीक्षा में 479 अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है. गुंजन के इस उपलब्धि पर डीइओ चार्ल्स हेंब्रम ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया. इस दौरान डीइओ ने गुंजन की मेहनत, लगन और आत्मविश्वास की सराहना की. अन्य छात्र-छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी. स्कूल शिक्षक, ग्रामीण सहित परिवारजनों ने इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है. गुंजन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और नियमित अध्ययन को दिया है. इस उपलब्धि के बाद गुंजन कुमारी ने आगे चलकर विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा जाहिर की है. कहा कि वह आइआइटी में प्रवेश लेकर देश की सेवा करना चाहती हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है