26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीइओ ने मैट्रिक व इंटर के टॉपर विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जामताड़ा. जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा के सभागार में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

संवाददाता, जामताड़ा. जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा के सभागार में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह का उद्घाटन डीइओ चार्ल्स हेम्ब्रम, बीइइओ मिलन कुमार घोष व सर्किल मरांडी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डीइओ ने कहा कि काफी गौरव का विषय है कि जिला इस बार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 21वें नंबर से पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. लगातार अनुश्रवण एवं टीमवर्क के माध्यम से इस मुकाम तक जिला पहुंचा है. सरकारी विद्यालय में निदानात्मक शिक्षण के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया गया. ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ा गया. आने वाले समय में जिला को और बेहतर स्थान प्राप्त करने के लिए जो आवश्यक संसाधन और प्रयास की आवश्यकता होगी उसमें हम पीछे नहीं रहेंगे. कहा कोई भी छात्र अपने को कमजोर ना समझें एवं किसी के साथ अपनी तुलना ना करें. हम लोग जहां भी जन्म लिए हैं, हमें वहीं से आगे बढ़ना होगा. लक्ष्य निर्धारित कर हमें मेहनत सच्चे मन से करने की आवश्यकता है, जब हम लग्न एवं निष्ठा से अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होते हैं, तो लक्ष्य हमसे दूर नहीं होता है. कहा सभी छात्र- छात्राएं उच्च शिक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने की. मंच संचालन जिला सचिव सुधीर सोरेन ने किया. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष अनिमेष पान, संयुक्त सचिव दुलाल हांसदा, नागेंद्र पैईतंडी, साधन राणा, नवीन सिन्हा, मदन मोहन गोराई, हेमलाल मुर्मू, निकेश पॉल, समीर यादव, तोहिद अंसारी, अरविंद सामंत, शशि भूषण मंडल, निकेश पाल, तैयब अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel