संवाददाता, जामताड़ा. 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के सफल आयोजन हेतु मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय, जामताड़ा में बैठक की गयी. अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अमिता टुडू ने की. बैठक में कार्यक्रम के संचालन के लिए विभिन्न विभाग गठित किए गए और उनके प्रभारियों की घोषणा की गयी. आयोजन की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी मांझी परगना सरदार महासभा एवं सिदो कान्हू मुर्मू सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन समिति का गठन किया गया. समिति के संरक्षक सुनील कुमार हांसदा व आनंद टुडू, अध्यक्ष अमिता टुडू, सचिव वैद्यनाथ सोरेन, उप सचिव बुद्धदेव मरांडी व गिरिजानंद हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार सोरेन और सह-कोषाध्यक्ष निर्मल मरांडी बनाए गए. सांस्कृतिक एवं स्वागत समिति के प्रभारी नाजिर सोरेन तथा अन्य सदस्यों को सहयोग के दायित्व सौंपे गए. बच्चों के लिए भाषण एवं चित्रांकन प्रतियोगिता की जिम्मेदारी सुधीर सोरेन व देवेन्द्र मुर्मू को दी गयी है, जो 6 एवं 7 अगस्त को संध्या 3:30 बजे आयोजित होंगी. स्मारिका प्रकाशन का संपादन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील कुमार बास्की करेंगे, जिनका सहयोग संताली पत्रिका ”दिशोम गोडेत” के संपादक मंडल द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त रवि आनंद तथा विशिष्ट अतिथियों में लोबीन मुर्मू, बालकृष्ण टुडू और सिकंदर हेम्ब्रम शामिल होंगे. वरिष्ठ समाजसेवी हराधान मुर्मू को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. आयोजन समिति की अगली बैठक 26 जुलाई को निर्धारित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है