नाला. बांका मदन मोहन दया कर हे, ओहे राधार गोविंद गोपीनाथ धार्मिक स्लोगन के साथ नाला प्रखंड के विभिन्न गांवों में रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. नाला नीचेपाड़ा, गोपालपुर, मंझलाडीह, बड़वा, देवजोड़, जोरकुड़ी आदि स्थानों में भगवान जगन्नाथ, बलराम एवं सुभद्रा को रथ में सवार कराकर रथयात्रा निकली. इस शोभा यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचकर पुण्य के भागी बने. सड़क के दोनों ओर महिला-पुरुष श्रद्धालु रथ में सवार भगवान जगन्नाथ, बलराम एवं सुभद्रा को नमन एवं दर्शन के लिए कतार में घंटों खड़े रहे. रथ को नाला बाजार का भ्रमण कराया गया. इसके बाद गड़ेर दुर्गा मंदिर परिसर में विश्राम दिया गया. भगवान का रथ गड़ेर दुर्गा पहुंचने के बाद बारी-बारी से श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलराम एवं सुभद्रा के विग्रह दर्शन व नमन कर परिवार के लिए सुख-समृद्धि, सुस्वास्थ्य की मन्नतें की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है