– समाहरणालय में भू अर्जन परियोजनाओं की हुई समीक्षा संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा में डीसी रवि आनंद ने भू अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा की. एनएच परियोजनाओं में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए कहा. डीसी ने 10 दिनों में 700 वाउचर का भुगतान करने का निर्देश दिया. उन्होंने अमीन की समस्या को देखते हुए उनके कार्यों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया और कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए कहा ताकि परियोजना का कार्य प्रभावित न हो. समीक्षा के क्रम में डीसी को बताया गया कि कर्मियों की कमी के कारण परियोजना का कार्य प्रभावित हो रहा है, इसके अलावा अमीन की समस्या को लेकर बताया गया कि अमीन के द्वारा लापरवाही बरती जाती है. डीसी ने संबंधित अधिकारी को अमीन के अलग से कमरा देने एवं उसमें सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया, ताकि उनके कार्यों पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा डीसी ने कर्मियों की समस्या पर रिक्विशचन देने का निर्देश दिया एवं अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर निर्देश दिया. कहा कि काम होना चाहिए, काम नहीं होने पर कार्रवाई के लिए लिखेंगे. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, एसी पूनम कच्छप, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश, सीओ अविश्वर मुर्मू सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है