मुरलीपहाड़ी. गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले डाभाकेंद्र मोड़ से सिंदरी गांव तक पूरे गांव की सड़क की हालत बेहद खराब हो गयी है. तीन दिन से हो रही बारिश का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे राहगीरों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. प्रशासन की अनदेखी के कारण यह सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन चुकी है. सड़क पर बह रहे गंदा पानी से राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं जगह-जगह सड़क में गड्ढे रहने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. यहां के लोग हर दिन गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर हैं. राहगीरों के साथ-साथ घर के बाहर निकलने वाले लोगों के लिए भी यह स्थिति मुश्किलें पैदा कर रही है.
शिकायतों के बाद भी प्रशासन ने नहीं की सुनवाई :
स्थानीय ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर थोड़ी-सी भी बारिश होती है तो स्थिति बदतर हो जाती है. यहां की सड़कें नरकीय हालत में पहुंच चुकी हैं. इस सड़क से छात्र-छात्राओं को हर दिन स्कूल जाने में परेशानी होती है. गंदगी और कीचड़ में फिसलने से कई बार बच्चे चोटिल हो जाते हैं. इसके बावजूद इस सड़क की मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता ग्रामीणों के लिए मुश्किलें बढ़ा रही है. ग्रामीण हरित लाल पंडित, सुमित गुप्ता, अंकित गुप्ता, राजू यादव, द्वारिका यादव, महेंद्र यादव ने कहा कि इस तालाब में तब्दील सड़क समस्या से हम लोग परेशान हो चुके हैं. प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत की जाए और गंदे पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है