बिंदापाथर. बिंदापाथर सोराकपाड़ा में भाजपा की बैठक हुई. भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने संगठन मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न मुद्दे पर चर्चा की. ग्रामीण व पार्टी के कार्यकर्ताओं से विकसित भारत संकल्प को लेकर चर्चा की. महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा सुशासन व जनकल्याणकारी कार्य को लेकर गांव के लोगों के बीच चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में चहुंओर विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री ने देश के जनता के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए. कार्यकर्ताओं से अपील की कि लोगों की समस्या से अवगत होकर यथासंभव समस्या समाधान का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की उपलब्धियां को जनमानस को बताना होगा. पिछले 11 साल में हरेक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत विश्व पटल पर उभरती हुई शक्ति है. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री दिलीप हेंब्रम, ओमप्रकाश यादव, प्रवास हेंब्रम, गौतम महतो, सुनील सिंह, राजेश यादव, रामानंद यादव, दीनु बाउरी, नंदकिशोर महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है