22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरा से रेलवे साइडिंग तक बंद कोयले ढुलाई का विवाद नहीं सुलझा, वार्ता रही विफल

ईसीएल प्रबंधन, जामताड़ा जिला प्रशासन, ट्रांसपोर्टर और डंपर एसोसिएशन के बीच बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कोई समाधान नहीं निकल सका. एक सप्ताह तक बंद रहेगी कोयले की ढुलाई.

संवाददाता, जामताड़ा. चितरा ईसीएल से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक डंपर द्वारा कोयले की ढुलाई को लेकर जारी विवाद अब गहराता जा रहा है. शुक्रवार को दुलाडीह नगर भवन में ईसीएल प्रबंधन, जामताड़ा जिला प्रशासन, ट्रांसपोर्टर और डंपर एसोसिएशन के बीच बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कोई समाधान नहीं निकल सका. बैठक में एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ मनोज कुमार, ईसीएल चितरा जीएम एके आनंद, इंस्पेक्टर इंचार्ज रूपेश कुमार मिश्रा, एसोसिएशन संरक्षक वीरेंद्र मंडल सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए. ईसीएल प्रबंधन का कहना था कि 9 जुलाई से कोयले की ढुलाई बंद है और इससे अब तक लगभग 10 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. उनका प्रस्ताव था कि डंपरों के साथ-साथ पांच हाइवा वाहन भी कोयला ढुलाई के लिए लगाए जाएं. लेकिन एसोसिएशन का कहना था कि यदि हाइवा का प्रयोग किया जाएगा, तो वे उनके एसोसिएशन से जुड़े लोगों के ही वाहन होंगे, बाहरी ट्रांसपोर्टरों के वाहन नहीं चलने दिए जाएंगे. इस मुद्दे पर प्रशासन और एसोसिएशन आमने-सामने आ गए. स्थिति को बिगड़ते देख एसोसिएशन के संरक्षक वीरेंद्र मंडल ने हस्तक्षेप कर माहौल शांत किया. एसोसिएशन ने मांग की कि उन्हें एक सप्ताह का समय दिया जाए ताकि वे अपने हाइवा वाहन जुटा सकें. प्रशासन शुरुआत में केवल चार दिन का समय देने को तैयार था, लेकिन अंततः एक सप्ताह की मोहलत दी गयी. अब कोयले की ढुलाई अगले एक सप्ताह तक बंद रहेगी, जिसके बाद स्थिति की समीक्षा कर अगला निर्णय लिया जाएगा.

अब तक करीब 10 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान : जीएम

चितरा जीएम एके आनंद ने कहा कि चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक 9 जुलाई से कोयले की ढुलाई ठप है. डंपर एसोसिएशन, जामताड़ा प्रशासन, ट्रांसपोर्टर के साथ वार्ता के लिए बैठक हुई. लेकिन वार्ता विफल रही. कहा कि अब तक करीब 10 करोड़ रुपये का नुकसान ईसीएल को हुआ है. उन्होंने अनफिट डंपर को लेकर कहा कि जामताड़ा उपायुक्त का निर्देश है कि अनफिट वाहन से कोयले की ढुलाई नहीं की जाए. इसके लिए जामताड़ा उपायुक्त ने डीटीओ से डंपर की जांच कर रिपोर्ट ली, जिसमें 233 में मात्र 6 डंपर का कागजात ही सही है. बाकि डंपर अनफिट है. जामताड़ा डीटीओ की रिपोर्ट के आधार पर हमें नोटिस किया गया कि किन स्थिति में अनफिट वाहन से कोयले की ढुलाई हो रही है. जिसका जवाब उपायुक्त को प्रस्तुत किया गया. कहा कि अनफिट वाहनों से लगातार दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel