फतेहपुर. रविवार को फतेहपुर प्रखंड सभागार में डालसा द्वारा विधिक सहायता सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण, बीडीओ प्रेम कुमार दास, अंचलाधिकारी हिम्मतलाल महतो और प्रमुख अरविंद मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव में लोग अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं. ऐसे शिविर लोगों को जागरूक कर उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता और सरकारी योजनाओं से जोड़ने का माध्यम हैं. बीडीओ प्रेम कुमार दास ने शिविर को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का एक प्रयास बताया. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इसमें स्वास्थ्य जांच, जॉब कार्ड, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत कार्ड, पशु चिकित्सा सेवाएं, दिव्यांगजन हेतु ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर, कृषि सामग्री, प्रमाण पत्र वितरण आदि शामिल रहे. कुल 1.59 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण और अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है