बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरिया लैंप्स से धान के बीज का वितरण शुरू हो गया है. धवार को डुमरिया लैंप्स में विधायक प्रतिनिधि परेश चंद्र यादव, प्रभारी बीएओ हरिपद रुईदास, मुखिया राजीव हांसदा, लैंप्स अध्यक्ष रामधन टुडू आदि ने संयुक्त रूप से किसानों के बीच धान के बीज का वितरण किया. किसानों को कहा कि राज्य सरकार का एक मात्र उद्देश्य है कि किसानों को आर्थिक सहायता करना. सरकार द्वारा किसानों को खरीफ फसलों के बीज 50 फीसदी अनुदान पर उपलब्ध करवाया जा रहा हैं. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी. यह योजना किसानों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कारगर साबित होगा. कहा राज्य सरकार ने किसानों को धान की बेहतर फसल उत्पादन करने के लिए रोहिणी नक्षत्र में ही धान बीज उपलब्ध करा दिया है. कहा रोहिणी नक्षत्र में धान का बीज डालने से बिचड़ा निरोग होता है. सबसे उत्तम समय माना जाता है. लैंप्स उपाध्यक्ष भुवन चंद्र दत्ता ने कहा खरीफ वर्ष 2025-26 के अंतर्गत बुधवार से डुमरिया लैंप्स में 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर धान के बीज का वितरण शुरू हो गया. इसी क्रम में आरजी हेंब्रम 50 किलोग्राम, उदय पांडेय 25 किलोग्राम, सीताराम महतो 25 किलोग्राम, उत्तम सिंह 25 किलोग्राम, महेश्वर टुडू 25 किलोग्राम, सुमन महतो 50 किलोग्राम, विवेकानंद यादव 25 किलोग्राम, मुक्तिपद सिंह 25 किलोग्राम, राहुल दत्ता 50 किलोग्राम, रथिन चंद्र पाल 50 किलोग्राम, जीवन पाल 50 किलोग्राम आदि किसानों ने धान का बीज प्राप्त किया. साथ ही बीज वितरण के मद्देनजर किसानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत की गयी. वितरण के पहले चरण में डुमरिया लैंप्स को विभाग की ओर से एमटीयू 7029 किस्म का कुल 100 क्विंटल स्वर्णा धान का बीज उपलब्ध कराया गया है. किसानों से अपील है कि लैंप्स से किसान अपनी सुविधानुसार 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज क्रय कर सकते हैं. किसानों को ऑन द स्पॉट लैप्स में ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा. मौके पर लैंप्स के पूर्व अध्यक्ष मंटु हेंब्रम, सदस्य लखन टुडू, ओम शंकर चौधरी, मनोज पांडेय, दीपक दत्त सहित किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है